सहरसा. बैजनाथपुर ओपी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के लॉकर से सवा करोड़ के 2 किलो 710 ग्राम (पौने तीन किलो) सोने की चोरी हो गयी है. चोरी का खुलासा बैंक की नियमित जांच के दौरान दस मई को हुआ. इसके बाद 10 मई को बैंक के आउटसोर्स सफाई कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगा. मामले को लेकर जिले के बैजनाथुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक ने लॉकर की चाभी रखनेवाले दो कर्मचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ करवाई शुरू कर दी गयी है.
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा, 10 मई को सूचना मिली कि बैजनाथपुर बैंक में नियमित जांच के दौरान पता लगा कि जो ग्राहक अपना आभूषण रखकर लोन लेते हैं, उनमें से कुल 48 पैकेट शाखा के लॉकर से गायब थे. जैसे मुझे खबर मिली हमलोग पूरी टीम के साथ वहां जाकर तुरंत थाना को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमलोगों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई.
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि जिनकी जवाबदेही बनती थी, जिन दो कर्मचारियों के पास चाबी थी उसे निलंबित कर दिया गया. शाखा में लॉक को बदला गया ताकि ग्राहक को कोई दिक्कत न हो. 48 पोटली में 2710 ग्राम सोना वहां था, इसमें किसी भी ग्राहक को एक पैकेट की क्षति नहीं होगी. इसकी जवाबदेही बैंक की है. प्रशासन चुस्ती के साथ लगी है. वहां के सफाईकर्मी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस की जांच चल रही है.
उन्होंने आगे बताया कि सेफ की चाबी दो आदमी के पास रहती है एक सर्विस मैनेजर होते है दूसरा कैश इंचार्ज होते हैं. दोनों के पास अलग-अलग चाबी रहती है. दोनों की चाबी लगने के बाद ही वो सेफ खुल सकता है. उन दोनों की जवाबदेही तय करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया है और विभागीय करवाई चल रही है.
इस पूरे मामले पर सहरसा के सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि बैजनाथपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से सफाईकर्मी उमेश मल्लिक द्वारा चोरी कर ली गयी है, जिसका कांड दर्ज कर अनुसंधान जारी है. लॉकर में रखे गोल्ड की चोरी हुई है और इसकी भी जांच चल रही है. जिनकी भी संलिप्ता है वो जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 16:55 IST