चीन की सिचुआन प्रांत से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक शख्स को मेढक चिली खाते देखा गया. जब शख्स को रेस्त्रां में मेढक चिली परोसी गई, तो ये उसके प्लेट से निकल उछलने लगा. घटना चेंगडु शहर के एक रेस्त्रां में हुई. बताया जा रहे है कि ये शख्स रेस्त्रां का रेगुलर कस्टमर था. वहां की मशहूर डिश है बुलडॉग फ्रॉग चिली. इसमें मेढक का सिर काटकर उसे लाल मिर्च और कालीमिर्च में मेरिनेट कर पकाया जाता है.
प्लेट से निकल लगा उछलने
बुलडॉग चिली जब शख्स को सर्व की गई, तो वो चम्मच लेकर इसे खाने की तयारी करने लगा. लेकिन अचनाक ही सिर कटा मेंढक उसकी प्लेट से निकल पर कूदने लगा. मेढक टेबल पर कूदने लगा. इसे ज़ोंबी मेढक डिश कहा जा रहा है. ये इलाके के सबसे मशहूर डिशेस में से एक है. इसमें काफी मसाले का इस्तेमाल किया जाता है. शख्स की प्लेट में इस डिश को सर्व किया गया लेकिन ये मेढक उसकी प्लेट से कूदकर टेबल पर फुदकने लगा.
पकाए जाने के बाद भी हिल रहा था मेढक
इस घटना के वीडियो को चीनी सोशल मीडिया डोयिन पर शेयर किया गया. ये चीन के टिकटोक जैसा ही है. इस वीडियो में सिर कटे मेढक को कई बार पैर-हाथ हिलाते देखा गया. इसे देखकर लोगों ने हैरानी के साथ-साथ घिन जताई. कई लोगों ने खुद को वीगन बना लेते का वादा किया. वहीं कई ने इसे ज़ोंबी मेढक बताया. कई यूजर्स ने चीन को बेशर्म बताते हुए लिखा कि पूरी दुनिया में महामारी फैलाने के बाद अभी भी ये देश मेढक और कुत्ते बिल्ली का मांस खा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 15:29 IST