यूट्यूब पर शेयर हो रहे इस वीडियो को एक वेडिंग रिसेप्शन में रिकॉर्ड किया गया. इसमें एक कपल की शादी के रिसेप्शन में लगे डीजे में ही मारपीट शुरू हो गई. डांस फ्लोर पर नाच रहे लोगों के बीच जैसे ही पवन सिंह का गाना लगावेलू जब लिपस्टिक प्ले हुआ, उसके बाद फ्लोर पर वो हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. एक महिला के साथ डांस करने पहुंचे अंकल की दूसरे शख्स से लड़ाई शुरू हो गई. मामला बिगड़ा और मारपीट लात-घूसे तक पहुंच गई.
5 सेकंड में बिगड़ा माहौल
वायरल हो रहा है ये वीडियो वैसे तो पुराना है लेकिन इस वेडिंग सीजन एक बार फिर से ये वायरल हो रहा है. इस वीडियो की शुरुआत बेहद नॉर्मल हुई. लोग रिसेप्शन पार्टी में एन्जॉय कर रहे थे. डीजे में लोग नाचते दिखाई दिए. इसके बाद अचानक डीजे ने पवन सिंह के मशहूर गाने- लगावेलू जान लिपस्टिक को प्ले किया. गाना बजते ही स्टेज पर सभी जोश में आ गए. इसी दौरान एक अंकल महिला के साथ स्टेज पर डांस करने के लिए चढ़े. स्टेज पर चढ़ते हुए उनकी टक्कर एक शख्स से हो गई. बस फिर क्या था. इस छोटी सी टक्कर ने भीषण रूप ले लिया और वहीं मारपीट शुरू हो गई.
लोगों ने जमकर लिए मजे
इस वीडियो को यूट्यूब पर साल 2019 में इसी वेडिंग सीजन के दौरान शेयर किया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से ये फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो पर लोगों ने खूब मजे लिए. एक शख्स ने लिखा कि अंकल बेहद जोश में डांस करने चढ़े थे. उन्हें क्या पता था पिट जाएंगे. वहीं एक ने लिखा कि आगे से वो इस गाने को जब शादियों में सुनेगा तो उसे ये वीडियो याद आ जाएगा. इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 14:02 IST